इंडोनेशिया ने आतंकवाद से निपटने में बाल संरक्षण को दी प्राथमिकता

जकार्ता, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडोनेशियाई की राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक एजेंसी (बीएनपीटी) ने कहा है कि देश की सरकार आतंकवाद विरोधी प्रयासों में बाल संरक्षण को प्राथमिकता देती है। उसने आतंकवादी समूहों द्वारा भर्ती किए गए बच्चों को विशेष देखभाल प्रदान करने पर जोर दिया है।समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बीएनपीटी प्रमुख और पुलिस आयुक्त ए.डी. हार्टोनो ने बुधवार को आतंकवाद से बच्चों की सुरक्षा पर एक उच्च स्तरीय वार्ता के दौरान कहा, "आतंकवादी समूहों द्वारा भर्ती या शोषित किए जाने वाले बच्चे पीड़ित हैं, उन्हें विशेष देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता है, क्योंकि समाज द्वारा उन्हें अस्वीकृत और बहिष्कृत किए जाने का खतरा है।"इंडोनेशिया ने साल 2021 में विनियमन जारी होने के बाद बच्चों को निशाना बनाने वाले चरमपंथ से निपटने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाया है। सरकार आतंकवादी समूहों से जुड़े बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स और अपराध कार्यालय (यूएनओडीसी) के साथ मिलकर काम करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।यूएनओडीसी में बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्त करने वाली टीम की अध्यक्ष एलेक्जेंड्रा मार्टिंस ने इन प्रयासों में क्रॉस-सेक्टर सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और उम्मीद जताई कि इस तरह की साझेदारी बेहतर भविष्य के लिए आतंकवाद से बच्चों की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।--आईएएनएसआरके/एकेजे

Oct 24, 2024 - 13:53
 0
इंडोनेशिया ने आतंकवाद से निपटने में बाल संरक्षण को दी प्राथमिकता

जकार्ता, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडोनेशियाई की राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक एजेंसी (बीएनपीटी) ने कहा है कि देश की सरकार आतंकवाद विरोधी प्रयासों में बाल संरक्षण को प्राथमिकता देती है। उसने आतंकवादी समूहों द्वारा भर्ती किए गए बच्चों को विशेष देखभाल प्रदान करने पर जोर दिया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बीएनपीटी प्रमुख और पुलिस आयुक्त ए.डी. हार्टोनो ने बुधवार को आतंकवाद से बच्चों की सुरक्षा पर एक उच्च स्तरीय वार्ता के दौरान कहा, "आतंकवादी समूहों द्वारा भर्ती या शोषित किए जाने वाले बच्चे पीड़ित हैं, उन्हें विशेष देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता है, क्योंकि समाज द्वारा उन्हें अस्वीकृत और बहिष्कृत किए जाने का खतरा है।"

इंडोनेशिया ने साल 2021 में विनियमन जारी होने के बाद बच्चों को निशाना बनाने वाले चरमपंथ से निपटने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाया है। सरकार आतंकवादी समूहों से जुड़े बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स और अपराध कार्यालय (यूएनओडीसी) के साथ मिलकर काम करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

यूएनओडीसी में बच्चों के खिलाफ हिंसा समाप्त करने वाली टीम की अध्यक्ष एलेक्जेंड्रा मार्टिंस ने इन प्रयासों में क्रॉस-सेक्टर सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और उम्मीद जताई कि इस तरह की साझेदारी बेहतर भविष्य के लिए आतंकवाद से बच्चों की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

--आईएएनएस

आरके/एकेजे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register