माली में 40 आतंकवादी मारे गए : सेना

बमाको, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। माली में पिछले सप्ताह दो सैन्य अभियानों में 40 आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही सेना ने हथियार, गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री जब्त की है। सेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि पहला सैन्य अभियान 24 अक्टूबर को सेगू क्षेत्र के ओन्गुएल में चलाया गया, जहां एक दुश्मन के अड्डे को नष्ट कर दिया गया, लगभग 30 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इसके अलावा हथियार, गोला-बारूद और 24 बाइकें जब्त की गईं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 25 अक्टूबर को दूसरे सैन्य अभियान में 'लगभग 10 आतंकवादी मारे गए थे। पिकअप ट्रकों और बाइकों सहित विभिन्न उपकरण बरामद किए गए थे।"माली 2012 से एक जटिल संकट से जूझ रहा है, जिसमें अलगाववादी और जिहादी विद्रोह के साथ-साथ अंतर-सामुदायिक हिंसा भी शामिल है, जिसके कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।बता दें कि इसी साल जुलाई में पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के डेम्बो गांव में सशस्त्र आतंकवादी समूहों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे। एक स्थानीय अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया था, "इन निर्दोष लोगों को हथियारबंद लोगों ने मार डाला। उन्होंने खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया।"उन्होंने कहा था, "यह एक और नरसंहार है, जो हमारे दुख को और गहरा करता है तथा इस भावना को मजबूत करता है कि हमारी आबादी इन सशस्त्र आतंकवादी समूहों से लगातार खतरे में है।"बता दें कि पिछले साल सितंबर में माली में हुए एक के बाद एक दो आतंकवादी हमले में कम से कम 49 नागरिक और 15 सैनिक मारे गए थे। पहला हमला आतंकियों ने नाइजर नदी पर 'टिम्बकटू' नाव पर किया था और दूसरा हमला बंबा के मालियन सशस्त्र बल (एफएएमए) के एक सैन्य ठिकाने पर किया था।--आईएएनएसएफजेड/

Oct 28, 2024 - 14:11
 0
माली में 40 आतंकवादी मारे गए : सेना

बमाको, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। माली में पिछले सप्ताह दो सैन्य अभियानों में 40 आतंकवादी मारे गए हैं। साथ ही सेना ने हथियार, गोला-बारूद समेत अन्य सामग्री जब्त की है।

सेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि पहला सैन्य अभियान 24 अक्टूबर को सेगू क्षेत्र के ओन्गुएल में चलाया गया, जहां एक दुश्मन के अड्डे को नष्ट कर दिया गया, लगभग 30 आतंकवादियों को मार गिराया गया। इसके अलावा हथियार, गोला-बारूद और 24 बाइकें जब्त की गईं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 25 अक्टूबर को दूसरे सैन्य अभियान में 'लगभग 10 आतंकवादी मारे गए थे। पिकअप ट्रकों और बाइकों सहित विभिन्न उपकरण बरामद किए गए थे।"

माली 2012 से एक जटिल संकट से जूझ रहा है, जिसमें अलगाववादी और जिहादी विद्रोह के साथ-साथ अंतर-सामुदायिक हिंसा भी शामिल है, जिसके कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।

बता दें कि इसी साल जुलाई में पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के डेम्बो गांव में सशस्त्र आतंकवादी समूहों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए थे। एक स्थानीय अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया था, "इन निर्दोष लोगों को हथियारबंद लोगों ने मार डाला। उन्होंने खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया।"

उन्होंने कहा था, "यह एक और नरसंहार है, जो हमारे दुख को और गहरा करता है तथा इस भावना को मजबूत करता है कि हमारी आबादी इन सशस्त्र आतंकवादी समूहों से लगातार खतरे में है।"

बता दें कि पिछले साल सितंबर में माली में हुए एक के बाद एक दो आतंकवादी हमले में कम से कम 49 नागरिक और 15 सैनिक मारे गए थे। पहला हमला आतंकियों ने नाइजर नदी पर 'टिम्बकटू' नाव पर किया था और दूसरा हमला बंबा के मालियन सशस्त्र बल (एफएएमए) के एक सैन्य ठिकाने पर किया था।

--आईएएनएस

एफजेड/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register