अल्जीरिया और रूस के बीच ऊर्जा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

अल्जीयर्स, 1 नवंबर (आईएएनएस)। अल्जीरिया के ऊर्जा एवं खनन मंत्री मोहम्मद अर्काब देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस के दौरे पर हैं। इस दौरे में उन्होंने रूस के स्टेट ड्यूमा के उपाध्यक्ष व्लादिस्लाव दावानकोव से मुलाकात कर चर्चा की। यह जानकारी अल्जीरिया के ऊर्जा एवं खनन मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में दी गई।अल्जीरिया के ऊर्जा एवं खनन मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दोनों नेताओं के बीच गुरुवार को बैठक के दौरान ऊर्जा और खनन के क्षेत्र में अल्जीरियाई और रूसी कंपनियों के बीच सहयोग की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। साथ ही इस दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी जताई गई।अल्जीरिया के ऊर्जा एवं खनन मंत्री अर्काब ने अल्जीरिया के सोनाट्रैक और रूस के गजप्रोम के बीच ऊर्जा और खनन क्षेत्रों में, विशेष रूप से हाइड्रोकार्बन रिसर्च, विकास और दोहन के साथ-साथ पेट्रोकेमिकल्स में सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया।समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के मुताबिक, अर्काब ने अल्जीरिया के नए हाइड्रोकार्बन कानून के फायदों पर चर्चा करते हुए देश में निवेश को बढ़ाने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।बयान में कहा गया क‍ि अक्षय ऊर्जा, विशेष रूप से फोटोवोल्टिक सौर ऊर्जा, साथ ही चिकित्सा उपयोग के लिए परमाणु प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल, जिसमें कैंसर के उपचार के लिए रेडियो फार्मास्युटिकल उत्पादन शामिल है, के क्षेत्र में सहयोग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही दोनों देशों के बीच समुद्री जल विलवणीकरण (डिसैलिनेशन) जैसे उपकरणों के निर्माण पर भी जोर दिया गया।--आईएएनएसपीएसएम/सीबीटी

Nov 1, 2024 - 04:01
 0
अल्जीरिया और रूस के बीच ऊर्जा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा

अल्जीयर्स, 1 नवंबर (आईएएनएस)। अल्जीरिया के ऊर्जा एवं खनन मंत्री मोहम्मद अर्काब देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस के दौरे पर हैं। इस दौरे में उन्होंने रूस के स्टेट ड्यूमा के उपाध्यक्ष व्लादिस्लाव दावानकोव से मुलाकात कर चर्चा की। यह जानकारी अल्जीरिया के ऊर्जा एवं खनन मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में दी गई।

अल्जीरिया के ऊर्जा एवं खनन मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि दोनों नेताओं के बीच गुरुवार को बैठक के दौरान ऊर्जा और खनन के क्षेत्र में अल्जीरियाई और रूसी कंपनियों के बीच सहयोग की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। साथ ही इस दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता भी जताई गई।

अल्जीरिया के ऊर्जा एवं खनन मंत्री अर्काब ने अल्जीरिया के सोनाट्रैक और रूस के गजप्रोम के बीच ऊर्जा और खनन क्षेत्रों में, विशेष रूप से हाइड्रोकार्बन रिसर्च, विकास और दोहन के साथ-साथ पेट्रोकेमिकल्स में सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ के मुताबिक, अर्काब ने अल्जीरिया के नए हाइड्रोकार्बन कानून के फायदों पर चर्चा करते हुए देश में निवेश को बढ़ाने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

बयान में कहा गया क‍ि अक्षय ऊर्जा, विशेष रूप से फोटोवोल्टिक सौर ऊर्जा, साथ ही चिकित्सा उपयोग के लिए परमाणु प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल, जिसमें कैंसर के उपचार के लिए रेडियो फार्मास्युटिकल उत्पादन शामिल है, के क्षेत्र में सहयोग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई। साथ ही दोनों देशों के बीच समुद्री जल विलवणीकरण (डिसैलिनेशन) जैसे उपकरणों के निर्माण पर भी जोर दिया गया।

--आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register