शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने में चीन का अनुभव सीखने लायक : शमसाद मुर्तुज़ा

बीजिंग, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में चाइना रिसर्च सेंटर के बांग्लादेशी निदेशक शमसाद मुर्तुज़ा ने कहा कि यातायात की भीड़, वायु प्रदूषण और खराब कचरा निपटान से निपटने के मामले में चीन का शहरीकरण अनुभव सीखने लायक है। शमसाद मुर्तुज़ा कई बार चीन का दौरा कर चुके हैं। चीनी शहरों की छाप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पेइचिंग गहन सांस्कृतिक विरासत वाली एक प्राचीन राजधानी है और इसने कई ऐतिहासिक स्मारकों को संरक्षित किया है। शंगहाई ने उन्हें भविष्य के आधुनिक शहर का आभास दिया। चीन के विविध शहरी विकास मॉडल परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में बांग्लादेश की शहरी आबादी तेजी से बढ़ी है और राजधानी ढाका जैसे शहर अंतरराष्ट्रीय शहरों के रूप में विकसित हो रहे हैं और कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है। साथ ही, शहरीकरण कुछ चुनौतियां भी लाता है, जैसे यातायात की भीड़, वायु प्रदूषण, खराब अपशिष्ट निपटान, आदि। बांग्लादेश कई पहलुओं में चीन के अनुभव से सीख सकता है। उन्होंने कहा कि चीनी शहरों के ऊर्जा प्रबंधन के तरीके भी सीखने लायक हैं, खासकर शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Nov 1, 2024 - 16:01
 0
शहरीकरण की चुनौतियों से निपटने में चीन का अनुभव सीखने लायक : शमसाद मुर्तुज़ा

बीजिंग, 1 नवंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में चाइना रिसर्च सेंटर के बांग्लादेशी निदेशक शमसाद मुर्तुज़ा ने कहा कि यातायात की भीड़, वायु प्रदूषण और खराब कचरा निपटान से निपटने के मामले में चीन का शहरीकरण अनुभव सीखने लायक है।

शमसाद मुर्तुज़ा कई बार चीन का दौरा कर चुके हैं। चीनी शहरों की छाप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पेइचिंग गहन सांस्कृतिक विरासत वाली एक प्राचीन राजधानी है और इसने कई ऐतिहासिक स्मारकों को संरक्षित किया है। शंगहाई ने उन्हें भविष्य के आधुनिक शहर का आभास दिया। चीन के विविध शहरी विकास मॉडल परंपरा और आधुनिकता के बीच संतुलन प्रदर्शित करते हैं।

उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में बांग्लादेश की शहरी आबादी तेजी से बढ़ी है और राजधानी ढाका जैसे शहर अंतरराष्ट्रीय शहरों के रूप में विकसित हो रहे हैं और कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है। साथ ही, शहरीकरण कुछ चुनौतियां भी लाता है, जैसे यातायात की भीड़, वायु प्रदूषण, खराब अपशिष्ट निपटान, आदि। बांग्लादेश कई पहलुओं में चीन के अनुभव से सीख सकता है।

उन्होंने कहा कि चीनी शहरों के ऊर्जा प्रबंधन के तरीके भी सीखने लायक हैं, खासकर शहरी बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register