ईरान और अजरबैजान ने कैस्पियन सागर में किया संयुक्त नौसैनिक अभ्यास

तेहरान, 5 नवंबर (आईएएनएस)। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरानी और अजरबैजानी नौसेना ने कैस्पियन सागर में संयुक्त बचाव और राहत अभ्यास किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को आईआरएनए के हवाले से बताया कि 'एजेडआईआरईएक्स 2024' नामक इस अभ्यास का आयोजन ईरान की नौसेना द्वारा किया गया। इसकी थीम, 'शांति और मित्रता के लिए सहयोग' थी। इस अभ्यास में ईरानी सेना की समुद्री और हवाई यूनिट्स ने भाग लिया। इमसें डेयलामन विध्वंसक, पेकान (एरो), सेपर (शील्ड), जोशन (आर्मर) गाइडेड मिसाइल क्रूजर, एक बेल 212 हेलीकॉप्टर और अन्य ईरानी सशस्त्र बलों के वाटरक्राफ्ट, साथ ही अजरबैजान के बचाव और राहत पोत शामिल थे।अभ्यास के प्रवक्ता मोहसेन रज्जाकी ने कहा कि दोनों देशों के जहाजों ने सफलतापूर्वक बचाव और राहत अभियान चलाया। एक जलते हुए वाटरक्राफ्ट से यात्रियों को तट पर पहुंचाया और आग बुझाई। उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान किए गए अन्य ऑपरेशनों में हवाई फोटोग्राफी, कंफर्मेशन सिमुलेशन और सामरिक सरणी परिदृश्य शामिल थे।प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि ईरान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने को बहुत महत्व देता है, उन्होंने आश्वासन दिया कि ईरानी नौसेना बल समुद्र से देश के खिलाफ किसी भी आक्रमण को कामयाब नहीं होने देंगे। --आईएएनएस एमके/

Nov 5, 2024 - 07:43
 0
ईरान और अजरबैजान ने कैस्पियन सागर में किया संयुक्त नौसैनिक अभ्यास

तेहरान, 5 नवंबर (आईएएनएस)। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने बताया कि ईरानी और अजरबैजानी नौसेना ने कैस्पियन सागर में संयुक्त बचाव और राहत अभ्यास किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को आईआरएनए के हवाले से बताया कि 'एजेडआईआरईएक्स 2024' नामक इस अभ्यास का आयोजन ईरान की नौसेना द्वारा किया गया। इसकी थीम, 'शांति और मित्रता के लिए सहयोग' थी।

इस अभ्यास में ईरानी सेना की समुद्री और हवाई यूनिट्स ने भाग लिया। इमसें डेयलामन विध्वंसक, पेकान (एरो), सेपर (शील्ड), जोशन (आर्मर) गाइडेड मिसाइल क्रूजर, एक बेल 212 हेलीकॉप्टर और अन्य ईरानी सशस्त्र बलों के वाटरक्राफ्ट, साथ ही अजरबैजान के बचाव और राहत पोत शामिल थे।

अभ्यास के प्रवक्ता मोहसेन रज्जाकी ने कहा कि दोनों देशों के जहाजों ने सफलतापूर्वक बचाव और राहत अभियान चलाया। एक जलते हुए वाटरक्राफ्ट से यात्रियों को तट पर पहुंचाया और आग बुझाई। उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान किए गए अन्य ऑपरेशनों में हवाई फोटोग्राफी, कंफर्मेशन सिमुलेशन और सामरिक सरणी परिदृश्य शामिल थे।

प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि ईरान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने को बहुत महत्व देता है, उन्होंने आश्वासन दिया कि ईरानी नौसेना बल समुद्र से देश के खिलाफ किसी भी आक्रमण को कामयाब नहीं होने देंगे।

--आईएएनएस

एमके/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register