उत्तरी गाजा पट्टी में 94,000 बच्चों को लगाया गया पोलियो का टीका

संयुक्त राष्ट्र, 5 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र समर्थित पोलियो टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में उत्तरी गाजा पट्टी में 94,000 बच्चों को टीका लगाया गया। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का कहना है कि अभी भी हजारों बच्चों को वैक्सिनेट किया जाना बाकी है।फिलिस्तीन शरणार्थियों को मदद पहुंचाने वाली यूएन रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी इन नियर ईस्ट (यूएनआरडब्ल्यूए) ने सोशल मीडिया पर कहा कि उत्तरी गाजा में लगभग 79 प्रतिशत बच्चों को पोलियो टीका लगाया गया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया, ''बढ़ते संघर्ष के कारण 23 अक्टूबर से स्थगित किए गए टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण, शनिवार से सोमवार तक मानवीय विराम के दौरान फिर से शुरू हुआ।''शनिवार की सुबह, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ), यूएनआरडब्ल्यूए और भागीदारों के सहयोग से उत्तर में 106 निश्चित स्थलों पर 216 चिकित्सा दल तैनात किए गए।संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के अनुसार 200 से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समुदायों को शामिल किया और टीकाकरण प्रयासों को लेकर जागरूकता फैलाई।डब्ल्यूएचओ के एक अधिकारी रिचर्ड पीपरकोर्न ने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तर में सभी बच्चों तक दूसरी और अंतिम खुराक पहुंचाना था।सोमवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पत्रकारों के लिए वीडियो के माध्यम से एक ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, "हमने अपेक्षा से कहीं अधिक बच्चों को टीके लगाए, लेकिन हम कुछ बच्चों को कवर करने से चूक गए।"उन्होंने आगे कहा कि इजरायल से लगातार निकासी आदेशों ने हाल ही में हजारों लोगों को विस्थापित कर दिया है।उत्तरी गाजा में अभियान का तीसरा चरण मध्य और दक्षिणी गाजा में दो चरणों के कार्यान्वयन के बाद शुरू हुआ, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के अनुसार लगभग 451,200 बच्चों (96 प्रतिशत हिस्सा) को शामिल किया गया।-आईएएनएसएमकेएस/केआर

Nov 5, 2024 - 09:55
 0
उत्तरी गाजा पट्टी में 94,000 बच्चों को लगाया गया पोलियो का टीका

संयुक्त राष्ट्र, 5 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र समर्थित पोलियो टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में उत्तरी गाजा पट्टी में 94,000 बच्चों को टीका लगाया गया। संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का कहना है कि अभी भी हजारों बच्चों को वैक्सिनेट किया जाना बाकी है।

फिलिस्तीन शरणार्थियों को मदद पहुंचाने वाली यूएन रिलीफ एंड वर्क्स एजेंसी इन नियर ईस्ट (यूएनआरडब्ल्यूए) ने सोशल मीडिया पर कहा कि उत्तरी गाजा में लगभग 79 प्रतिशत बच्चों को पोलियो टीका लगाया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया, ''बढ़ते संघर्ष के कारण 23 अक्टूबर से स्थगित किए गए टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण, शनिवार से सोमवार तक मानवीय विराम के दौरान फिर से शुरू हुआ।''

शनिवार की सुबह, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ), यूएनआरडब्ल्यूए और भागीदारों के सहयोग से उत्तर में 106 निश्चित स्थलों पर 216 चिकित्सा दल तैनात किए गए।

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के अनुसार 200 से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समुदायों को शामिल किया और टीकाकरण प्रयासों को लेकर जागरूकता फैलाई।

डब्ल्यूएचओ के एक अधिकारी रिचर्ड पीपरकोर्न ने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तर में सभी बच्चों तक दूसरी और अंतिम खुराक पहुंचाना था।

सोमवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पत्रकारों के लिए वीडियो के माध्यम से एक ब्रीफिंग में उन्होंने कहा, "हमने अपेक्षा से कहीं अधिक बच्चों को टीके लगाए, लेकिन हम कुछ बच्चों को कवर करने से चूक गए।"

उन्होंने आगे कहा कि इजरायल से लगातार निकासी आदेशों ने हाल ही में हजारों लोगों को विस्थापित कर दिया है।

उत्तरी गाजा में अभियान का तीसरा चरण मध्य और दक्षिणी गाजा में दो चरणों के कार्यान्वयन के बाद शुरू हुआ, जिसमें संयुक्त राष्ट्र के अनुसार लगभग 451,200 बच्चों (96 प्रतिशत हिस्सा) को शामिल किया गया।

-आईएएनएस

एमकेएस/केआर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register