शी चिनफिंग ने फिजी के नव निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई संदेश भेजा

बीजिंग, 5 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नैकामा लालाबालावु को फिजी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई संदेश भेजा। शी चिनफिंग ने बताया कि फिजी नए चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला प्रशांत महासागर का द्वीप देश है। 49 साल पहले राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, चीन-फिजी संबंधों ने काफी प्रगति की है, जिससे दोनों देशों की जनता की भलाई में वृद्धि हुई है और क्षेत्र और यहां तक ​​कि दुनिया में शांति, स्थिरता और विकास को बढ़ावा मिला है। मैं चीन-फिजी संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के निरंतर, स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देने और दोनों देशों की जनता को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ काम करने को तैयार हूं। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Nov 5, 2024 - 15:49
 0
शी चिनफिंग ने फिजी के नव निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई संदेश भेजा

बीजिंग, 5 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने नैकामा लालाबालावु को फिजी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बधाई संदेश भेजा।

शी चिनफिंग ने बताया कि फिजी नए चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला प्रशांत महासागर का द्वीप देश है। 49 साल पहले राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, चीन-फिजी संबंधों ने काफी प्रगति की है, जिससे दोनों देशों की जनता की भलाई में वृद्धि हुई है और क्षेत्र और यहां तक ​​कि दुनिया में शांति, स्थिरता और विकास को बढ़ावा मिला है। मैं चीन-फिजी संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के निरंतर, स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देने और दोनों देशों की जनता को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ काम करने को तैयार हूं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register