जापान में फुकुओका के निकट एमएसडीएफ माइनस्वीपर में लगी आग

टोक्यो, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिमी फुकुओका प्रान्त के तट पर रविवार सुबह जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल (एमएसडीएफ) के माइनस्वीपर जहाज में आग लग गई।समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल (एमएसडीएफ) के हवाले से बताया कि फुकुओका प्रान्त के मुनाकाटा शहर में ओशिमा से करीब दो किलोमीटर उत्तर में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9.40 बजे इंजन रूम में आग लग गई।रिपोर्ट में कहा गया है कि एक क्रू सदस्य जो समय पर इंजन रूम से नहीं निकल पाएं उसके फेफड़े में धुआं चला गया। उसे गले में सूजन महसूस हो रहा था, जिसके बाद उसे मुनाकाटा शहर के मछली पकड़ने के बंदरगाह पर ले जाया गया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा गया।स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.20 बजे तक एनएचके के फुटेज से पता चला कि उकुशिमा के पीछे स्थित दो फनल ​​में से एक से धुआं उठता देखा गया।एमएसडीएफ और जापान कोस्ट गार्ड आग बुझाने के लिए काम कर रहे हैं और घटना की जांच कर रहे हैं।माइनस्वीपर वे जहाज होते हैं जिनका काम समुद्र में बिछाई गई बारूदी सुरंगों को हटाना होता है। कुशीना जहाज पर चालक दल के लगभग 40 सदस्य सवार थे।--आईएएनएसएमकेएस/एकेजे

Nov 10, 2024 - 12:26
 0
जापान में फुकुओका के निकट एमएसडीएफ माइनस्वीपर में लगी आग

टोक्यो, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण-पश्चिमी फुकुओका प्रान्त के तट पर रविवार सुबह जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल (एमएसडीएफ) के माइनस्वीपर जहाज में आग लग गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल (एमएसडीएफ) के हवाले से बताया कि फुकुओका प्रान्त के मुनाकाटा शहर में ओशिमा से करीब दो किलोमीटर उत्तर में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 9.40 बजे इंजन रूम में आग लग गई।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक क्रू सदस्य जो समय पर इंजन रूम से नहीं निकल पाएं उसके फेफड़े में धुआं चला गया। उसे गले में सूजन महसूस हो रहा था, जिसके बाद उसे मुनाकाटा शहर के मछली पकड़ने के बंदरगाह पर ले जाया गया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा गया।

स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.20 बजे तक एनएचके के फुटेज से पता चला कि उकुशिमा के पीछे स्थित दो फनल ​​में से एक से धुआं उठता देखा गया।

एमएसडीएफ और जापान कोस्ट गार्ड आग बुझाने के लिए काम कर रहे हैं और घटना की जांच कर रहे हैं।

माइनस्वीपर वे जहाज होते हैं जिनका काम समुद्र में बिछाई गई बारूदी सुरंगों को हटाना होता है। कुशीना जहाज पर चालक दल के लगभग 40 सदस्य सवार थे।

--आईएएनएस

एमकेएस/एकेजे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register