प्योंगयांग ने लगातार पांचवें दिन जीपीएस सिग्नल किए जाम : दक्षिण कोरिया

सियोल, 12 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को लगातार पांचवें दिन जीपीएस सिग्नल जाम कर दिए। माना जा रहा है कि लेटेस्ट जैमिंग अटैक का उत्तर कोरिया की मिलिट्री ट्रेनिंग से कोई संबंध हो सकता है। योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में जैमिंग फिर से शुरू कर दी है। इससे पहले 29 मई से 2 जून के बीच उत्तर-पश्चिमी सीमावर्ती द्वीपों के पास उत्तर कोरिया ने कई जैमिंग अटैक किए थे।जेसीएस के प्रवक्ता कर्नल ली सुंग-जून ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया, "आज कुछ क्षेत्रों में जीपीएस सिग्नल जाम हो गया। यह घटना पश्चिमी सीमावर्ती द्वीपों में हुई है। सुबह के समय सिग्नल अचानक कमजोर हो गए।"ली ने कहा, '' इस साल की शुरुआत में दक्षिण को टारगेट करके किए गए जैमिंग अटैक की तुलना में इस महीने किए गए जीपीएस जैमिंग का संबंध उत्तर कोरिया की सैन्य ट्रेनिंग का हिस्सा हो सकता है जो ड्रोन का जवाब देने के लिए की जा रही है।जेसीएस ने शनिवार को भी बताया था कि उत्तर कोरिया ने लगातार दूसरे दिन भी जीपीएस जैमिंग की। इसने उत्तर कोरिया से उकसावे की कार्रवाई तुरंत बंद करने को कहा और चेतावनी ती उसे इन कामों के लिए जवाब देना होगा।--आईएएनएसएमकेएस/एमके

Nov 12, 2024 - 13:15
 0
प्योंगयांग ने लगातार पांचवें दिन जीपीएस सिग्नल किए जाम : दक्षिण कोरिया

सियोल, 12 नवंबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार को लगातार पांचवें दिन जीपीएस सिग्नल जाम कर दिए। माना जा रहा है कि लेटेस्ट जैमिंग अटैक का उत्तर कोरिया की मिलिट्री ट्रेनिंग से कोई संबंध हो सकता है।

योनहाप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने हाल ही में जैमिंग फिर से शुरू कर दी है। इससे पहले 29 मई से 2 जून के बीच उत्तर-पश्चिमी सीमावर्ती द्वीपों के पास उत्तर कोरिया ने कई जैमिंग अटैक किए थे।

जेसीएस के प्रवक्ता कर्नल ली सुंग-जून ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया, "आज कुछ क्षेत्रों में जीपीएस सिग्नल जाम हो गया। यह घटना पश्चिमी सीमावर्ती द्वीपों में हुई है। सुबह के समय सिग्नल अचानक कमजोर हो गए।"

ली ने कहा, '' इस साल की शुरुआत में दक्षिण को टारगेट करके किए गए जैमिंग अटैक की तुलना में इस महीने किए गए जीपीएस जैमिंग का संबंध उत्तर कोरिया की सैन्य ट्रेनिंग का हिस्सा हो सकता है जो ड्रोन का जवाब देने के लिए की जा रही है।

जेसीएस ने शनिवार को भी बताया था कि उत्तर कोरिया ने लगातार दूसरे दिन भी जीपीएस जैमिंग की। इसने उत्तर कोरिया से उकसावे की कार्रवाई तुरंत बंद करने को कहा और चेतावनी ती उसे इन कामों के लिए जवाब देना होगा।

--आईएएनएस

एमकेएस/एमके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register