चीन में चाकूबाजी, हमलावर ने 8 को मार डाला 17 घायल

बीजिंग, 17 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत के यिक्सिंग शहर में एक व्यावसायिक स्कूल में चाकू से किए गए हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। 21 साल के हमलावर को पकड़ लिया गया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह हमला शनिवार को शाम करीब 6:30 बजे वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हुआ।यिक्सिंग के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 21 वर्षीय छात्र ने हमला किया। संदिग्ध का नाम जू है। उसे घटनास्थल से ही घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।पुलिस के अनुसार, स्कूल से स्नातक करने वाला जू परीक्षा में फेल हो गया था और उसे अपनी इंटर्नशिप पेमेंट से भी वो खुश नहीं था। उसे स्नातक प्रमाणपत्र नहीं दिया गया था। यही वजह है कि अपना गुस्सा निकालने के लिए स्कूल लौटा था।बचाव प्रयास जारी हैं और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।एक्स सहित पश्चिमी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित वीडियो में हमले के बाद घायल लोगों को सड़क पर औंधे मुंह गिरे और तड़पते दिखाया गया है जबकि अन्य लोग मदद के लिए दौड़े चले आ रहे हैं। हालांकि चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर कीवर्ड सर्च करने पर हमले से संबंधित कोई वीडियो या चित्र नहीं मिला।यह घटना दक्षिणी शहर झुहाई में एक खेल केंद्र के बाहर एक चालक द्वारा लोगों के समूह पर अपनी कार चढ़ाने के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई थी और 43 लोग घायल हो गए थे।उस मामले में फैन नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया गया था। कथित तौर पर पारिवारिक कारणों से उसने ये किया था। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी इस पर चिंता जताई थी।--आईएएनएसकेआर/

Nov 17, 2024 - 03:45
 0
चीन में चाकूबाजी, हमलावर ने 8 को मार डाला 17 घायल

बीजिंग, 17 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत के यिक्सिंग शहर में एक व्यावसायिक स्कूल में चाकू से किए गए हमले में आठ लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। 21 साल के हमलावर को पकड़ लिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह हमला शनिवार को शाम करीब 6:30 बजे वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हुआ।

यिक्सिंग के सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 21 वर्षीय छात्र ने हमला किया। संदिग्ध का नाम जू है। उसे घटनास्थल से ही घटनास्थल पर ही पकड़ लिया गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।

पुलिस के अनुसार, स्कूल से स्नातक करने वाला जू परीक्षा में फेल हो गया था और उसे अपनी इंटर्नशिप पेमेंट से भी वो खुश नहीं था। उसे स्नातक प्रमाणपत्र नहीं दिया गया था। यही वजह है कि अपना गुस्सा निकालने के लिए स्कूल लौटा था।

बचाव प्रयास जारी हैं और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

एक्स सहित पश्चिमी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित वीडियो में हमले के बाद घायल लोगों को सड़क पर औंधे मुंह गिरे और तड़पते दिखाया गया है जबकि अन्य लोग मदद के लिए दौड़े चले आ रहे हैं। हालांकि चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर कीवर्ड सर्च करने पर हमले से संबंधित कोई वीडियो या चित्र नहीं मिला।

यह घटना दक्षिणी शहर झुहाई में एक खेल केंद्र के बाहर एक चालक द्वारा लोगों के समूह पर अपनी कार चढ़ाने के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई थी और 43 लोग घायल हो गए थे।

उस मामले में फैन नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया गया था। कथित तौर पर पारिवारिक कारणों से उसने ये किया था। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी इस पर चिंता जताई थी।

--आईएएनएस

केआर/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register