पेइचिंग में ग्लोबल साउथ थिंक टैंक फोरम का आयोजन

बीजिंग, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। इस साल ब्रिक्स नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले 16 अक्टूबर को चीन की राजधानी पेइचिंग में ग्लोबल साउथ थिंक टैंक फोरम का आयोजन किया गया। दुनिया भर के 76 देशों के गणमान्य व्यक्ति और सरकारी प्रतिनिधि, थिंक टैंक विद्वान, मीडिया प्रतिनिधि आदि ऑनलाइन और ऑफलाइन फोरम में शामिल हुए।चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के निदेशक शन हाईश्योंग ने वीडियो के माध्यम से भाषण देते हुए कहा कि "ग्लोबल साउथ" साझा विकास की तलाश में एक साथ काम कर रहा है और शांति तथा सुरक्षा की वकालत करने और निष्पक्षता तथा न्याय की रक्षा करने के रास्ते पर एक जोरदार आवाज उठाने का प्रयास कर रहा है। सीएमजी सक्रिय रूप से चीन और "ग्लोबल साउथ" देशों के बीच आदान-प्रदान, संवाद और आपसी सीखने के लिए पुल और लिंक का निर्माण करेगा और सभी पक्षों को लाभकारी सहयोग, निष्पक्षता और न्याय को बढ़ावा देने के लिए "ग्लोबल साउथ" थिंक टैंक की आवाजों के लिए एक मंच प्रदान करेगा।उन्होंने आगे कहा कि हम "ग्लोबल साउथ" थिंक टैंक के साथ मिलकर मानव जाति के लिए साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में अधिक से अधिक योगदान देने और दुनिया को शांति, सुरक्षा, समृद्धि और प्रगति के उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिए तैयार हैं।वहीं, भारत के नए साउथ एशिया फोरम के संस्थापक और अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी ने इस फोरम में ऑनलाइन भाग लिया और कहा कि 21वीं सदी की दुनिया में क्रांतिकारी तकनीक की शक्ति है जो सभी को गरीबी से बाहर निकलने और समृद्ध जीवन जीने में सक्षम बनाती है। इसी तरह, सभी को कैसे सुरक्षित रखा जाए, यह वैश्विक चर्चा का केंद्र बनना चाहिए। इसका मतलब है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का "मानव जाति के लिए साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण"।(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएकेजे/

Oct 17, 2024 - 16:33
 0
पेइचिंग में ग्लोबल साउथ थिंक टैंक फोरम का आयोजन

बीजिंग, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। इस साल ब्रिक्स नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले 16 अक्टूबर को चीन की राजधानी पेइचिंग में ग्लोबल साउथ थिंक टैंक फोरम का आयोजन किया गया। दुनिया भर के 76 देशों के गणमान्य व्यक्ति और सरकारी प्रतिनिधि, थिंक टैंक विद्वान, मीडिया प्रतिनिधि आदि ऑनलाइन और ऑफलाइन फोरम में शामिल हुए।

चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के निदेशक शन हाईश्योंग ने वीडियो के माध्यम से भाषण देते हुए कहा कि "ग्लोबल साउथ" साझा विकास की तलाश में एक साथ काम कर रहा है और शांति तथा सुरक्षा की वकालत करने और निष्पक्षता तथा न्याय की रक्षा करने के रास्ते पर एक जोरदार आवाज उठाने का प्रयास कर रहा है। सीएमजी सक्रिय रूप से चीन और "ग्लोबल साउथ" देशों के बीच आदान-प्रदान, संवाद और आपसी सीखने के लिए पुल और लिंक का निर्माण करेगा और सभी पक्षों को लाभकारी सहयोग, निष्पक्षता और न्याय को बढ़ावा देने के लिए "ग्लोबल साउथ" थिंक टैंक की आवाजों के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि हम "ग्लोबल साउथ" थिंक टैंक के साथ मिलकर मानव जाति के लिए साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में अधिक से अधिक योगदान देने और दुनिया को शांति, सुरक्षा, समृद्धि और प्रगति के उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने के लिए तैयार हैं।

वहीं, भारत के नए साउथ एशिया फोरम के संस्थापक और अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी ने इस फोरम में ऑनलाइन भाग लिया और कहा कि 21वीं सदी की दुनिया में क्रांतिकारी तकनीक की शक्ति है जो सभी को गरीबी से बाहर निकलने और समृद्ध जीवन जीने में सक्षम बनाती है। इसी तरह, सभी को कैसे सुरक्षित रखा जाए, यह वैश्विक चर्चा का केंद्र बनना चाहिए। इसका मतलब है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का "मानव जाति के लिए साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण"।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एकेजे/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register