'गाजा में कहीं भी सुरक्षा नहीं'- बेत लाहिया में इजरायल के भीषण हमले की यूएन अधिकारी ने की निंदा

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक टोर वेनेसलैंड ने गाजा के बेत लाहिया में इजरायल के भीषण हवाई हमलों की निंदा की। उन्होंने कहा कि गाजा में कहीं भी सुरक्षा नहीं है और यह लड़ाई अब खत्म होनी चाहिए। वेनेसलैंड ने नागरिकों पर हमलों को तत्काल रोकने की अपील की और विस्थापित फिलिस्तीनियों की सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह युद्ध समाप्त होना चाहिए। हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त किया जाना चाहिए, फिलिस्तीनियों का विस्थापन बंद होना चाहिए और नागरिक जहां कहीं भी हों, उनकी सुरक्षा की जानी चाहिए।”उत्तरी गाजा पट्टी के बेत लाहिया में इजरायली एयर स्ट्राइक ने भारी तबाही मचाई है।अल जरीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने बताया कि रात भर चले हमले में कई घर और एक बहुमंजिला आवासीय इमारत को निशाना बनाया गया, जिसे बेत लाहिया प्रोजेक्ट के नाम से जाना जाता है।रविवार को गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले के बाद मलबे के नीचे 87 लोग मारे गए या लापता हैं। वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए।बचाव कार्य में कम्युनिकेशन ब्लैकआउट और एन्क्लेव के उत्तरी भाग में सड़क अवरोधों के कारण मुश्किलें उत्पन्न हुई। यहां 16 दिनों की इजरायली सैन्य घेराबंदी के कारण भोजन, पानी, दवा और जरूरी सेवाओं तक पहुंच बाधित हो गई है।बेत लाहिया गाजा पट्टी के उत्तर में जबालिया और बेत हनून के करीब एक शहर है। तीनों शहर इजरायली हमलों से बुरी तरह प्रभावित हैं, जिसके कारण फोन और इंटरनेट की पहुंच भी बाधित हो गई है।गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अक्टूबर 2023 में फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायल के युद्ध की शुरुआत के बाद से 42,603 ​​लोग मारे गए हैं और 99,795 घायल हुए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक यह संख्या संभवतः बहुत अधिक हो सकती है क्योंकि गाजा पट्टी में नष्ट हो चुकी इमारतों के विशाल मलबे में लगभग 10,000 शव दबे हुए हैं।--आईएएनएसएमके/

Oct 20, 2024 - 14:47
 0
'गाजा में कहीं भी सुरक्षा नहीं'- बेत लाहिया में इजरायल के भीषण हमले की यूएन अधिकारी ने की निंदा

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक टोर वेनेसलैंड ने गाजा के बेत लाहिया में इजरायल के भीषण हवाई हमलों की निंदा की। उन्होंने कहा कि गाजा में कहीं भी सुरक्षा नहीं है और यह लड़ाई अब खत्म होनी चाहिए।

वेनेसलैंड ने नागरिकों पर हमलों को तत्काल रोकने की अपील की और विस्थापित फिलिस्तीनियों की सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह युद्ध समाप्त होना चाहिए। हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त किया जाना चाहिए, फिलिस्तीनियों का विस्थापन बंद होना चाहिए और नागरिक जहां कहीं भी हों, उनकी सुरक्षा की जानी चाहिए।”

उत्तरी गाजा पट्टी के बेत लाहिया में इजरायली एयर स्ट्राइक ने भारी तबाही मचाई है।

अल जरीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने बताया कि रात भर चले हमले में कई घर और एक बहुमंजिला आवासीय इमारत को निशाना बनाया गया, जिसे बेत लाहिया प्रोजेक्ट के नाम से जाना जाता है।

रविवार को गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमले के बाद मलबे के नीचे 87 लोग मारे गए या लापता हैं। वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए।

बचाव कार्य में कम्युनिकेशन ब्लैकआउट और एन्क्लेव के उत्तरी भाग में सड़क अवरोधों के कारण मुश्किलें उत्पन्न हुई। यहां 16 दिनों की इजरायली सैन्य घेराबंदी के कारण भोजन, पानी, दवा और जरूरी सेवाओं तक पहुंच बाधित हो गई है।

बेत लाहिया गाजा पट्टी के उत्तर में जबालिया और बेत हनून के करीब एक शहर है। तीनों शहर इजरायली हमलों से बुरी तरह प्रभावित हैं, जिसके कारण फोन और इंटरनेट की पहुंच भी बाधित हो गई है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अक्टूबर 2023 में फिलिस्तीनी क्षेत्र पर इजरायल के युद्ध की शुरुआत के बाद से 42,603 ​​लोग मारे गए हैं और 99,795 घायल हुए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक यह संख्या संभवतः बहुत अधिक हो सकती है क्योंकि गाजा पट्टी में नष्ट हो चुकी इमारतों के विशाल मलबे में लगभग 10,000 शव दबे हुए हैं।

--आईएएनएस

एमके/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register