कतर को उपहार में दो हाथी देगा नेपाल

काठमांडू, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाल सरकार कतर को उपहार में दो हाथी देगी। सरकार ने रविवार को घोषणा की कि कतर को नर और मादा हाथियों का एक जोड़ा उपहार में देने का निर्णय लिया गया है।नेपाल के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में खाड़ी देश को दो हाथी देने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा, "कैबिनेट ने चितवन राष्ट्रीय उद्यान में पाले जा रहे हाथियों का एक जोड़ा उपहार में देने का फैसला लिया है।"समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी अप्रैल में दो दिन की यात्रा पर नेपाल आए थे। इस यात्रा के दौरान ही नेपाल ने उनसे वादा किया था कि वह कतर को हाथियों का जोड़ा उपहार में देगा।चितवन राष्ट्रीय उद्यान के सूचना अधिकारी अविनाश थापा मगर ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि कानूनी मंजूरी के बाद दोनों हाथियों को कतर भेजा जाएगा।बता दें कि चितवन के सौराहा स्थित हाथी प्रजनन केंद्र में जन्मे और पले-बढ़े दो हाथियों को संरक्षण नीति के तहत कतर सरकार को उपहार के रूप में दिया जा रहा है। छह वर्षीय हथिनी रुद्रकली और पांच वर्षीय हाथी खगेंद्र प्रसाद को जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कतर भेज दिया जाएगा।--आईएएनएसएफजेड/एकेजे

Oct 20, 2024 - 14:47
 0
कतर को उपहार में दो हाथी देगा नेपाल

काठमांडू, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाल सरकार कतर को उपहार में दो हाथी देगी। सरकार ने रविवार को घोषणा की कि कतर को नर और मादा हाथियों का एक जोड़ा उपहार में देने का निर्णय लिया गया है।

नेपाल के संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में खाड़ी देश को दो हाथी देने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा, "कैबिनेट ने चितवन राष्ट्रीय उद्यान में पाले जा रहे हाथियों का एक जोड़ा उपहार में देने का फैसला लिया है।"

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी अप्रैल में दो दिन की यात्रा पर नेपाल आए थे। इस यात्रा के दौरान ही नेपाल ने उनसे वादा किया था कि वह कतर को हाथियों का जोड़ा उपहार में देगा।

चितवन राष्ट्रीय उद्यान के सूचना अधिकारी अविनाश थापा मगर ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि कानूनी मंजूरी के बाद दोनों हाथियों को कतर भेजा जाएगा।

बता दें कि चितवन के सौराहा स्थित हाथी प्रजनन केंद्र में जन्मे और पले-बढ़े दो हाथियों को संरक्षण नीति के तहत कतर सरकार को उपहार के रूप में दिया जा रहा है। छह वर्षीय हथिनी रुद्रकली और पांच वर्षीय हाथी खगेंद्र प्रसाद को जरूरी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद कतर भेज दिया जाएगा।

--आईएएनएस

एफजेड/एकेजे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register