शीत्सांग : 300 मेगावाट वाला पवन, सौर और भंडारण एकीकृत बिजली स्टेशन इस्तेमाल में लाया जाएगा

बीजिंग, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के शीत्सांग (तिब्बत) के शिकाज़े शहर के साच्या काउंटी में चीन राष्ट्रीय परमाणु निगम निर्मित 300 मेगावाट वाला पवन, सौर और भंडारण एकीकृत बिजली स्टेशन अंतिम कमीशनिंग चरण में प्रवेश कर चुका है और इस महीने के अंत में उपयोग में आने की उम्मीद है। परियोजना की कुल स्थापित क्षमता 300 मेगावाट है, जिसमें से पवन ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता 200 मेगावाट है। कुल 40 पवन टरबाइन जनरेटर स्थापित किए गए हैं, जिनकी एकल इकाई क्षमता 5 मेगावाट है। अब सभी को स्थापित किया जा चुका है। इनके अलावा फोटोवॉल्टिक ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता 100 मेगावाट है और 1 ऊर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित की गई। योजना और डिजाइन के अनुसार, परियोजना के पूरा होने के बाद वार्षिक बिजली उत्पादन 55 करोड़ किलोवाट के करीब होने की उम्मीद है, जो हर साल लगभग 1 लाख 64 हजार 2 सौ टन मानक कोयले की बचत, लगभग 4 लाख 53 हजार 4 सौ टन सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन की कटौती, लगभग 4 लाख 50 हजार 1 सौ टन कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन की कटौती के बराबर है। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रभावी ढंग से बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Oct 21, 2024 - 17:05
 0
शीत्सांग : 300 मेगावाट वाला पवन, सौर और भंडारण एकीकृत बिजली स्टेशन इस्तेमाल में लाया जाएगा

बीजिंग, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के शीत्सांग (तिब्बत) के शिकाज़े शहर के साच्या काउंटी में चीन राष्ट्रीय परमाणु निगम निर्मित 300 मेगावाट वाला पवन, सौर और भंडारण एकीकृत बिजली स्टेशन अंतिम कमीशनिंग चरण में प्रवेश कर चुका है और इस महीने के अंत में उपयोग में आने की उम्मीद है।

परियोजना की कुल स्थापित क्षमता 300 मेगावाट है, जिसमें से पवन ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता 200 मेगावाट है। कुल 40 पवन टरबाइन जनरेटर स्थापित किए गए हैं, जिनकी एकल इकाई क्षमता 5 मेगावाट है।

अब सभी को स्थापित किया जा चुका है। इनके अलावा फोटोवॉल्टिक ऊर्जा की कुल स्थापित क्षमता 100 मेगावाट है और 1 ऊर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित की गई।

योजना और डिजाइन के अनुसार, परियोजना के पूरा होने के बाद वार्षिक बिजली उत्पादन 55 करोड़ किलोवाट के करीब होने की उम्मीद है, जो हर साल लगभग 1 लाख 64 हजार 2 सौ टन मानक कोयले की बचत, लगभग 4 लाख 53 हजार 4 सौ टन सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जन की कटौती, लगभग 4 लाख 50 हजार 1 सौ टन कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जन की कटौती के बराबर है।

इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रभावी ढंग से बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register