स्पेन के राष्ट्रपति ने भारत में यूपीआई का किया इस्तेमाल, ऑनलाइन पेमेंट कर भगवान गणेश की मूर्ति खरीदी

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने अपने भारत दौरे के दौरान मुंबई में भगवान गणेश की मूर्ति खरीदी। इस मूर्ति की खरीदारी उन्होंने यूपीआई का इस्तेमाल कर की। स्पेन के राष्ट्रपति द्वारा यूपीआई का इस्तेमाल करने के साथ वे भारत की प्रमुख डिजिटल भुगतान तकनीक को अपनाने वाले लेटेस्ट हाई-प्रोफाइल विदेशी लीडर बन गए हैं। पेड्रो सांचेज का भारत में यूपीआई का इस्तेमाल करना, वैश्विक मंच पर यूपीआई के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। हालांकि, स्पेन के राष्ट्रपति से पहले यूपीआई इस्तेमाल करने को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का नाम सामने आता है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने इस साल जनवरी में भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपीआई भुगतान कर इस चलन की शुरुआत की थी।मैक्रों की यात्रा के ठीक एक सप्ताह बाद पेरिस के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर पर यूपीआई को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया था। सांचेज की यह यात्रा भारत में दीपावली के समय हुई। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी बेगोना गोमेज़ के साथ पारंपरिक उत्सवों में भाग लिया।स्पेन की प्रथम दंपति ने भारतीय स्थानीय लोगों के साथ दीये जलाए और पेंसिल फुलझड़ियां जलाईं। इसके अलावा, उन्होंने लड्डू और दूसरी लोकप्रिय भारतीय मिठाइयों का भी स्वाद लिया।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पेड्रो सांचेज द्वारा यूपीआई का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "भारत की डिजिटल क्रांति का प्रत्यक्ष अनुभव। राष्ट्रपति सांचेज ने मुंबई में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से भुगतान किया, जिसे रियल टाइम और निर्बाध लेनदेन के साथ पूरा किया गया। डिजिटल मार्ग तेजी से भारत-स्पेन तकनीकी साझेदारी को जोड़ रहे हैं।"यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 2016 में लॉन्च किया था। यूपीआई को आरबीआई द्वारा विनियमित किया जाता है। यह स्मार्टफोन बेस्ड पेमेंट सिस्टम है। यूपीआई ऐप्स के साथ स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स फोन नंबर, क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं।--आईएएनएसएसकेटी/एबीएम

Oct 30, 2024 - 09:54
 0
स्पेन के राष्ट्रपति ने भारत में यूपीआई का किया इस्तेमाल, ऑनलाइन पेमेंट कर भगवान गणेश की मूर्ति खरीदी

मुंबई, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने अपने भारत दौरे के दौरान मुंबई में भगवान गणेश की मूर्ति खरीदी। इस मूर्ति की खरीदारी उन्होंने यूपीआई का इस्तेमाल कर की। स्पेन के राष्ट्रपति द्वारा यूपीआई का इस्तेमाल करने के साथ वे भारत की प्रमुख डिजिटल भुगतान तकनीक को अपनाने वाले लेटेस्ट हाई-प्रोफाइल विदेशी लीडर बन गए हैं।

पेड्रो सांचेज का भारत में यूपीआई का इस्तेमाल करना, वैश्विक मंच पर यूपीआई के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है। हालांकि, स्पेन के राष्ट्रपति से पहले यूपीआई इस्तेमाल करने को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का नाम सामने आता है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने इस साल जनवरी में भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपीआई भुगतान कर इस चलन की शुरुआत की थी।

मैक्रों की यात्रा के ठीक एक सप्ताह बाद पेरिस के प्रतिष्ठित एफिल टॉवर पर यूपीआई को औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया था। सांचेज की यह यात्रा भारत में दीपावली के समय हुई। इस अवसर पर उन्होंने अपनी पत्नी बेगोना गोमेज़ के साथ पारंपरिक उत्सवों में भाग लिया।

स्पेन की प्रथम दंपति ने भारतीय स्थानीय लोगों के साथ दीये जलाए और पेंसिल फुलझड़ियां जलाईं। इसके अलावा, उन्होंने लड्डू और दूसरी लोकप्रिय भारतीय मिठाइयों का भी स्वाद लिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पेड्रो सांचेज द्वारा यूपीआई का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी दी।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "भारत की डिजिटल क्रांति का प्रत्यक्ष अनुभव। राष्ट्रपति सांचेज ने मुंबई में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से भुगतान किया, जिसे रियल टाइम और निर्बाध लेनदेन के साथ पूरा किया गया। डिजिटल मार्ग तेजी से भारत-स्पेन तकनीकी साझेदारी को जोड़ रहे हैं।"

यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 2016 में लॉन्च किया था। यूपीआई को आरबीआई द्वारा विनियमित किया जाता है। यह स्मार्टफोन बेस्ड पेमेंट सिस्टम है। यूपीआई ऐप्स के साथ स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स फोन नंबर, क्यूआर कोड के जरिए ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं।

--आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register