दक्षिणी फिलीपींस में झड़प में 11 की मौत, पांच घायल

मनीला, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपीन सेना के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि दक्षिणी फिलीपींस के मगुइंडानाओ डेल सुर प्रांत में मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट (एमआईएलएफ) के 11 संदिग्ध सदस्य अपने ही एमआईएलएफ साथियों के साथ झड़प में मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। सेना की 6वीं इन्फैंट्री डिवीजन के लेफ्टिनेंट कर्नल रोडेन ऑर्बन ने बताया कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1:30 बजे पगालुंगन कस्बे में लड़ाई शुरू हुई, जिसके कारण क्षेत्र के करीब 30 परिवारों को गोलीबारी से बचने के लिए वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ा।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों विरोधी गुटों के बीच लड़ाई का कारण क्या था।एमआईएलएफ ने दक्षिणी फिलीपींस में दशकों से चले आ रहे खूनी संघर्ष को समाप्त करते हुए 2014 में सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।शांति समझौते ने मुस्लिम मिंडानाओ में बंगसामोरो स्वायत्त क्षेत्र की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।2019 से अब तक 26,000 से अधिक एमआईएलएफ लड़ाकों को सेवामुक्त किया जा चुका है।--आईएएनएसएकेएस/एबीएम

Oct 31, 2024 - 11:37
 0
दक्षिणी फिलीपींस में झड़प में 11 की मौत, पांच घायल

मनीला, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलीपीन सेना के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि दक्षिणी फिलीपींस के मगुइंडानाओ डेल सुर प्रांत में मोरो इस्लामिक लिबरेशन फ्रंट (एमआईएलएफ) के 11 संदिग्ध सदस्य अपने ही एमआईएलएफ साथियों के साथ झड़प में मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।

सेना की 6वीं इन्फैंट्री डिवीजन के लेफ्टिनेंट कर्नल रोडेन ऑर्बन ने बताया कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1:30 बजे पगालुंगन कस्बे में लड़ाई शुरू हुई, जिसके कारण क्षेत्र के करीब 30 परिवारों को गोलीबारी से बचने के लिए वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों विरोधी गुटों के बीच लड़ाई का कारण क्या था।

एमआईएलएफ ने दक्षिणी फिलीपींस में दशकों से चले आ रहे खूनी संघर्ष को समाप्त करते हुए 2014 में सरकार के साथ एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।

शांति समझौते ने मुस्लिम मिंडानाओ में बंगसामोरो स्वायत्त क्षेत्र की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।

2019 से अब तक 26,000 से अधिक एमआईएलएफ लड़ाकों को सेवामुक्त किया जा चुका है।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register