रूस में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती का मुद्दा, साउथ कोरिया और कनाडा ने प्योंगयांग पर साधा निशाना

सियोल, 2 नवंबर (आईएएनएस)। साउथ कोरिया और कनाडा के रक्षा मंत्रियों ने रूस में नॉर्थ कोरिया की सैन्य तैनाती की निंदा की। वहीं, ओटावा में द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। बता दें सोल और वाशिंगटन यह दावा कर रहे हैं कि प्योंगयांग ने रूस में अपने हजारों सैनिक भेजे हैं। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून और उनके कनाडाई समकक्ष बिल ब्लेयर ने शुक्रवार (कनाडाई समय) को बातचीत की। दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की पहली 'टू प्लस टू' बैठक के दौरान यह वार्ता हुई। द्विपक्षीय बैठक के दौरान, किम और ब्लेयर ने रूस में सैनिकों की तैनाती की कड़ी निंदा की और इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन और एक 'गैरकानूनी कृत्य' बताया, जो प्रायद्वीप और बाकी दुनिया की शांति के लिए खतरा है। उन्होंने इसके जवाब में वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।यह मीटिंग मास्को और प्योंगयांग के सैन्य एलायंस को लेकर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चिंताओं के बीच हुई। बता दें संयुक्त राज्य अमेरिका ने गुरुवार को दावा किया कि रूस में 10,000 उत्तर कोरियाई सैनिक हैं, जिनमें से 8,000 को आने वाले दिनों में यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए देश के पश्चिमी फ्रंट-लाइन कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया गया है।किम ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच लगातार सहयोग के महत्व पर जोर दिया।दोनों मंत्रियों ने भागीदारी का विस्तार करने, यूएनसी सदस्य देशों के बीच एकजुटता को मजबूत करने और समान विचारधारा वाले देशों के साथ सहयोग करने, साउथ कोरिया और कनाडा के बीच अंतर-संचालन और रणनीतिक एकजुटता बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।मंत्रालय के अनुसार, वे रक्षा उद्योग और रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के लिए और अधिक अवसरों की तलाश करने पर भी सहमत हुए। --आईएएनएसएससीएच/एमके

Nov 2, 2024 - 09:49
 0
रूस में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती का मुद्दा, साउथ कोरिया और कनाडा ने प्योंगयांग पर साधा निशाना

सियोल, 2 नवंबर (आईएएनएस)। साउथ कोरिया और कनाडा के रक्षा मंत्रियों ने रूस में नॉर्थ कोरिया की सैन्य तैनाती की निंदा की। वहीं, ओटावा में द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की। बता दें सोल और वाशिंगटन यह दावा कर रहे हैं कि प्योंगयांग ने रूस में अपने हजारों सैनिक भेजे हैं।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून और उनके कनाडाई समकक्ष बिल ब्लेयर ने शुक्रवार (कनाडाई समय) को बातचीत की।

दोनों देशों के विदेश और रक्षा मंत्रियों की पहली 'टू प्लस टू' बैठक के दौरान यह वार्ता हुई।

द्विपक्षीय बैठक के दौरान, किम और ब्लेयर ने रूस में सैनिकों की तैनाती की कड़ी निंदा की और इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन और एक 'गैरकानूनी कृत्य' बताया, जो प्रायद्वीप और बाकी दुनिया की शांति के लिए खतरा है। उन्होंने इसके जवाब में वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

यह मीटिंग मास्को और प्योंगयांग के सैन्य एलायंस को लेकर बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चिंताओं के बीच हुई।

बता दें संयुक्त राज्य अमेरिका ने गुरुवार को दावा किया कि रूस में 10,000 उत्तर कोरियाई सैनिक हैं, जिनमें से 8,000 को आने वाले दिनों में यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के लिए देश के पश्चिमी फ्रंट-लाइन कुर्स्क क्षेत्र में तैनात किया गया है।

किम ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच लगातार सहयोग के महत्व पर जोर दिया।

दोनों मंत्रियों ने भागीदारी का विस्तार करने, यूएनसी सदस्य देशों के बीच एकजुटता को मजबूत करने और समान विचारधारा वाले देशों के साथ सहयोग करने, साउथ कोरिया और कनाडा के बीच अंतर-संचालन और रणनीतिक एकजुटता बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

मंत्रालय के अनुसार, वे रक्षा उद्योग और रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने के लिए और अधिक अवसरों की तलाश करने पर भी सहमत हुए।

--आईएएनएस

एससीएच/एमके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register