कंबोडिया ने इस साल अक्टूबर तक जब्त किए 7.39 टन नशीले पदार्थ

नोम पेन्ह, 2 नवंबर (आईएएनएस)। एंटी-ड्रग डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, कंबोडिया में इस साल के पहले 10 महीने में हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या और जब्त किए गए नशीले पदार्थों की मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने इस वर्ष जनवरी-अक्टूबर की अवधि के दौरान 21,659 मादक पदार्थ-संबंधी संदिग्धों को पकड़ा, जो पिछले साल की इसी अवधि के 16,668 से 29.9 प्रतिशत अधिक है।इनमें 742 संदिग्ध 17 देशों के विदेशी नागरिक थे।साल पहले 10 महीनों में संदिग्धों के कब्जे से कुल 7.39 टन अवैध नशीले पदार्थ जब्त किए गए, जो 2023 की इसी अवधि के महज 2.72 टन से 171 प्रतिशत अधिक है।समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार जब्त किए गए अधिकांश ड्रग्स केटामाइन, क्रिस्टल मेथामफेटामाइन, मेथामफेटामाइन टैबलेट, हेरोइन, एक्स्टसी और कोकीन थी।अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री हुन मानेट के पदभार ग्रहण करने के बाद से कंबोडिया ने अवैध दवाओं से निपटने के प्रयास तेज कर दिए हैं।उन्होंने प्रांतीय और स्थानीय प्राधिकारियों को दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में नाइट क्लबों और अन्य मनोरंजन स्थलों पर नशीली दवाओं के वितरण और उपयोग पर रोक लगाने का आदेश दिया है।देश में नशीली दवाओं के तस्करों के लिए मौत की सजा का प्रावधान नहीं है।इसके कानून के तहत, 80 ग्राम से अधिक अवैध दवाओं की तस्करी का दोषी पाए जाने पर किसी को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।--आईएएनएसएकेएस/एकेजे

Nov 2, 2024 - 16:13
 0
कंबोडिया ने इस साल अक्टूबर तक जब्त किए 7.39 टन नशीले पदार्थ

नोम पेन्ह, 2 नवंबर (आईएएनएस)। एंटी-ड्रग डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, कंबोडिया में इस साल के पहले 10 महीने में हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या और जब्त किए गए नशीले पदार्थों की मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने इस वर्ष जनवरी-अक्टूबर की अवधि के दौरान 21,659 मादक पदार्थ-संबंधी संदिग्धों को पकड़ा, जो पिछले साल की इसी अवधि के 16,668 से 29.9 प्रतिशत अधिक है।

इनमें 742 संदिग्ध 17 देशों के विदेशी नागरिक थे।

साल पहले 10 महीनों में संदिग्धों के कब्जे से कुल 7.39 टन अवैध नशीले पदार्थ जब्त किए गए, जो 2023 की इसी अवधि के महज 2.72 टन से 171 प्रतिशत अधिक है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार जब्त किए गए अधिकांश ड्रग्स केटामाइन, क्रिस्टल मेथामफेटामाइन, मेथामफेटामाइन टैबलेट, हेरोइन, एक्स्टसी और कोकीन थी।

अगस्त 2023 में प्रधानमंत्री हुन मानेट के पदभार ग्रहण करने के बाद से कंबोडिया ने अवैध दवाओं से निपटने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

उन्होंने प्रांतीय और स्थानीय प्राधिकारियों को दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश में नाइट क्लबों और अन्य मनोरंजन स्थलों पर नशीली दवाओं के वितरण और उपयोग पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

देश में नशीली दवाओं के तस्करों के लिए मौत की सजा का प्रावधान नहीं है।

इसके कानून के तहत, 80 ग्राम से अधिक अवैध दवाओं की तस्करी का दोषी पाए जाने पर किसी को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

--आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register