सोल का रूस में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती का दावा, सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें की जारी

सोल, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। मॉस्को और प्योंगयांग के बीच सैन्य सहयोग गहरा होने की अटकलों के बीच सोल सैटलाइट का इस्तेमाल करके उत्तर कोरिया की गतिविधियों पर बारीकी से नज़र रख रहा है। इस बीच दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने रूस में उत्तर कोरिया की सैन्य तैनाती के सबूत के तौर पर तीन तस्वीरें जारी कीं।एक सरकारी सूत्र के मुताबिक तीन में से एक तस्वीर दक्षिण कोरिया के सैटेलाइन द्वारा ली गई है। यह जानकारी एक सरकारी सूत्र ने रविवार को दी।योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तीन में से दो तस्वीरें ग्लोबल सैटेलाइट इमेजरी प्रोवाइडर एयरबस की हैं। हालांकि जब दक्षिण कोरिया की नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (एनआईएस) ने शुक्रवार को इन्हें जारी किया तो तीसरी तस्वीर का क्रेडिट एयरबस को नहीं दिया।सैटेलाइट इमेज का खुलासा करते हुए, एनआईएस ने दावा कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ रूस में लगभग 12,000 सैनिकों को भेजने का फैसला किया। वह पहले ही व्लादिवोस्तोक में 1,500 विशेष बल सैनिकों को तैनात कर दिया है।सूत्र ने कहा, "तीसरी तस्वीर एक सैटेलाइट द्वारा ली गई थी जिसे हम संचालित कर रहे हैं।"ऐसा प्रतीत होता है कि यह तस्वीर सिंथेटिक अपर्चर रडार (एसएआर) से लैस एक सैटेलाइट द्वारा ली गई है जो रिमोट सेंसिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके डेटा एकत्र कर सकता है और इस पर मौसम का असर नहीं होता।दक्षिण कोरिया कई एसएआर-इक्विप्ड सैटेलाइट का संचालन कर रहा है, जिसमें एक सैन्य टोही उपग्रह भी शामिल है, हालांकि सैन्य उपग्रहों द्वारा ली गई तस्वीरों को आमतौर पर सरकारी प्रेस विज्ञप्तियों में शामिल नहीं किया जाता है क्योंकि उन्हें मिलिट्री सीक्रेट्स के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।--आईएएनएस

Oct 20, 2024 - 08:35
 0
सोल का रूस में उत्तर कोरियाई सैनिकों की तैनाती का दावा, सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें की जारी

सोल, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। मॉस्को और प्योंगयांग के बीच सैन्य सहयोग गहरा होने की अटकलों के बीच सोल सैटलाइट का इस्तेमाल करके उत्तर कोरिया की गतिविधियों पर बारीकी से नज़र रख रहा है। इस बीच दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने रूस में उत्तर कोरिया की सैन्य तैनाती के सबूत के तौर पर तीन तस्वीरें जारी कीं।

एक सरकारी सूत्र के मुताबिक तीन में से एक तस्वीर दक्षिण कोरिया के सैटेलाइन द्वारा ली गई है। यह जानकारी एक सरकारी सूत्र ने रविवार को दी।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तीन में से दो तस्वीरें ग्लोबल सैटेलाइट इमेजरी प्रोवाइडर एयरबस की हैं। हालांकि जब दक्षिण कोरिया की नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (एनआईएस) ने शुक्रवार को इन्हें जारी किया तो तीसरी तस्वीर का क्रेडिट एयरबस को नहीं दिया।

सैटेलाइट इमेज का खुलासा करते हुए, एनआईएस ने दावा कि उत्तर कोरिया ने यूक्रेन के खिलाफ रूस में लगभग 12,000 सैनिकों को भेजने का फैसला किया। वह पहले ही व्लादिवोस्तोक में 1,500 विशेष बल सैनिकों को तैनात कर दिया है।

सूत्र ने कहा, "तीसरी तस्वीर एक सैटेलाइट द्वारा ली गई थी जिसे हम संचालित कर रहे हैं।"

ऐसा प्रतीत होता है कि यह तस्वीर सिंथेटिक अपर्चर रडार (एसएआर) से लैस एक सैटेलाइट द्वारा ली गई है जो रिमोट सेंसिंग सिस्टम का इस्तेमाल करके डेटा एकत्र कर सकता है और इस पर मौसम का असर नहीं होता।

दक्षिण कोरिया कई एसएआर-इक्विप्ड सैटेलाइट का संचालन कर रहा है, जिसमें एक सैन्य टोही उपग्रह भी शामिल है, हालांकि सैन्य उपग्रहों द्वारा ली गई तस्वीरों को आमतौर पर सरकारी प्रेस विज्ञप्तियों में शामिल नहीं किया जाता है क्योंकि उन्हें मिलिट्री सीक्रेट्स के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।

--आईएएनएस

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register