सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायली एयर स्ट्राइक में दो की मौत, तीन घायल

दमिश्क, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीरिया की राजधानी दमिश्क के पश्चिमी इलाके में एक नागरिक वाहन को निशाना बना कर इजरायल ने हवाई हमला किया। इस हमले में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही तीन अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने दी।सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि माझेह में गोल्डन माझेह होटल के पास एक वाहन पर हुए हमले से आसपास की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा।इससे पहले सीरियाई नेशनल टेलीविजन ने भी इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि यह हमला एक 'आक्रामक' कार्रवाई है। ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने इस हमले को इजरायली ड्रोन से किया गया अटैक बताया।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायली पक्ष ने अभी तक इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।बता दें कि हाल ही में इजरायल ने सीरिया पर अपने हवाई हमलों में बढ़ोतरी की है। इजरायल ने इन हमलों में उन जगहों को निशाना बनाया है, जिनके बारे में इजरायल का दावा है कि उनका उपयोग युद्धग्रस्त देश में सक्रिय ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा किया जाता है।--आईएएनएसपीएसएम/एमके

Oct 22, 2024 - 09:23
 0
सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजरायली एयर स्ट्राइक में दो की मौत, तीन घायल

दमिश्क, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। सीरिया की राजधानी दमिश्क के पश्चिमी इलाके में एक नागरिक वाहन को निशाना बना कर इजरायल ने हवाई हमला किया। इस हमले में दो लोगों के मारे जाने की खबर है। साथ ही तीन अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने दी।

सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में बताया कि माझेह में गोल्डन माझेह होटल के पास एक वाहन पर हुए हमले से आसपास की संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा।

इससे पहले सीरियाई नेशनल टेलीविजन ने भी इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि यह हमला एक 'आक्रामक' कार्रवाई है। ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने इस हमले को इजरायली ड्रोन से किया गया अटैक बताया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायली पक्ष ने अभी तक इस हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बता दें कि हाल ही में इजरायल ने सीरिया पर अपने हवाई हमलों में बढ़ोतरी की है। इजरायल ने इन हमलों में उन जगहों को निशाना बनाया है, जिनके बारे में इजरायल का दावा है कि उनका उपयोग युद्धग्रस्त देश में सक्रिय ईरान समर्थित मिलिशिया द्वारा किया जाता है।

--आईएएनएस

पीएसएम/एमके

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register