शी चिनफिंग ने शक्तिशाली और आधुनिक पैराट्रूप्स के निर्माण पर जोर दिया

बीजिंग, 7 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीनी पैराट्रूप्स का निरीक्षण किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि चीनी सेना की शक्ति और युद्ध प्रणालियों में पैराट्रूप्स की विशेष भूमिका है। हमें सैन्य अभ्यासों और तैयारियों को चौतरफा आधार पर मजबूत करके और नए युग में सेना के सशक्तीकरण के विचार को लागू करके शक्तिशाली और आधुनिक पैराट्रूप्स बनाने की कोशिश करनी चाहिए। शी चिनफिंग पैराट्रूप के मुख्यालय गए, अधिकारियों और सैनिकों के प्रतिनिधियों से मिले और एक समूह फोटो खिंचवाई। इसके बाद उन्होंने उपकरणों का निरीक्षण किया और पैराट्रूप्स के इतिहास भवन का दौरा किया। पैराट्रूप्स की कार्य रिपोर्ट सुनने के बाद शी ने बल दिया कि हमें सैन्य तैयारी और लड़ाई की चेतना को मजबूत कर सैन्य संघर्ष की तैयारियों को बखूबी अंजाम देना चाहिए। हमें आधुनिक युद्ध में पैराट्रूप्स के प्रयोग की विशेषता और कानून को महारत हासिल कर पैराट्रूप्स का विशिष्ट लाभ अच्छी तरह निभाना चाहिए। इसके साथ अन्य टुकड़ियों के साथ संयुक्त कमान, कार्रवाई और गारंटी क्षमता उन्नत करनी चाहिए। (साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)--आईएएनएसएबीएम/

Nov 7, 2024 - 09:49
 0
शी चिनफिंग ने शक्तिशाली और आधुनिक पैराट्रूप्स के निर्माण पर जोर दिया

बीजिंग, 7 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीनी पैराट्रूप्स का निरीक्षण किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि चीनी सेना की शक्ति और युद्ध प्रणालियों में पैराट्रूप्स की विशेष भूमिका है। हमें सैन्य अभ्यासों और तैयारियों को चौतरफा आधार पर मजबूत करके और नए युग में सेना के सशक्तीकरण के विचार को लागू करके शक्तिशाली और आधुनिक पैराट्रूप्स बनाने की कोशिश करनी चाहिए।

शी चिनफिंग पैराट्रूप के मुख्यालय गए, अधिकारियों और सैनिकों के प्रतिनिधियों से मिले और एक समूह फोटो खिंचवाई। इसके बाद उन्होंने उपकरणों का निरीक्षण किया और पैराट्रूप्स के इतिहास भवन का दौरा किया।

पैराट्रूप्स की कार्य रिपोर्ट सुनने के बाद शी ने बल दिया कि हमें सैन्य तैयारी और लड़ाई की चेतना को मजबूत कर सैन्य संघर्ष की तैयारियों को बखूबी अंजाम देना चाहिए। हमें आधुनिक युद्ध में पैराट्रूप्स के प्रयोग की विशेषता और कानून को महारत हासिल कर पैराट्रूप्स का विशिष्ट लाभ अच्छी तरह निभाना चाहिए। इसके साथ अन्य टुकड़ियों के साथ संयुक्त कमान, कार्रवाई और गारंटी क्षमता उन्नत करनी चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register