लेबनान के तटीय शहर जौनिह पर इजरायली हवाई हमले में दो की मौत

बेरूत, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। लेबनान के तटीय शहर जौनिह पर शनिवार को इजरायली हवाई हमले में दो लोगों की मौत हो गई। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह पहली बार है जब इजरायली सेना ने बेरूत से 16 किलोमीटर उत्तर में लेबनान के तटीय शहर को निशाना बनाया।समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय टीवी चैनल अल-जदीद के हवाले से बताया कि एक इजरायली ड्रोन ने माउंट लेबनान गवर्नरेट के केसरवान जिले में जौनिह हाइवे पर दो लोगों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया।स्थानीय चैनल के अनुसार, ड्रोन का पहला हमला लक्ष्य से चूक गया, इससे वाहन में सवार एक पुरुष और एक महिला उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। लेकिन ड्रोन ने उनका पीछा किया और फिर से हमला किया, इसमें दोनों की मौत हो गई। उनके शवों को स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है। अभी तक मृतकों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।इजरायली सेना 23 सितंबर से हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लेबनान पर अभूतपूर्व हवाई हमला कर रही है।--आईएएनएसएफजेड/सीबीटी

Oct 19, 2024 - 17:09
 0
लेबनान के तटीय शहर जौनिह पर इजरायली हवाई हमले में दो की मौत

बेरूत, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। लेबनान के तटीय शहर जौनिह पर शनिवार को इजरायली हवाई हमले में दो लोगों की मौत हो गई। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह पहली बार है जब इजरायली सेना ने बेरूत से 16 किलोमीटर उत्तर में लेबनान के तटीय शहर को निशाना बनाया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय टीवी चैनल अल-जदीद के हवाले से बताया कि एक इजरायली ड्रोन ने माउंट लेबनान गवर्नरेट के केसरवान जिले में जौनिह हाइवे पर दो लोगों को ले जा रहे एक वाहन को निशाना बनाया।

स्थानीय चैनल के अनुसार, ड्रोन का पहला हमला लक्ष्य से चूक गया, इससे वाहन में सवार एक पुरुष और एक महिला उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। लेकिन ड्रोन ने उनका पीछा किया और फिर से हमला किया, इसमें दोनों की मौत हो गई। उनके शवों को स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है। अभी तक मृतकों की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

इजरायली सेना 23 सितंबर से हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लेबनान पर अभूतपूर्व हवाई हमला कर रही है।

--आईएएनएस

एफजेड/सीबीटी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

HamroGlobalMedia तपाईं पनि हाम्रो वेबसाइट मा समाचार वा आफ्नो विचार लेख्न सक्नुहुन्छ। आजै खाता खोल्नुहोस्। https://www.hamroglobalmedia.com/register